home page

सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में 2 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग आगाज़

 | 
The 2-day annual sports competition started with a colourful beginning at Sirsa JCD Vidyapeeth
mahendra india new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ में 19वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत् आगाज हुआ, जिसके शुभारंभ अवसर पर कुश्ती खिलाड़ी एवं अर्जुन अवॉर्डी  श्री अशोक गर्ग बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश द्वारा की गई। 

The 2-day annual sports competition started with a colourful beginning at Sirsa JCD Vidyapeeth


चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से डॉ.ईश्वर मलिक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हरलीन कौर, विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता के अलावा विद्यापीठ के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य डॉ. अरिन्दम सरकार, डॉ. आर. एस. बराड़, डॉ. विरेन्द्र कुमार, डॉ.मोहित कुमार, डॉ. राजेन्द्र कुमार, खेल अधिकारी डॉ. अमरीक सिंह गिल, कुलदीप व सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण के अलावा अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण करते हुए 19वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

The 2-day annual sports competition started with a colourful beginning at Sirsa JCD Vidyapeeth

डॉ. जयप्रकाश ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए कहा कि आज के मुख्यातिथि कुश्ती खिलाड़ी एवं अर्जुन अवॉर्डी  श्री अशोक गर्ग ने बहुआयामी कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिनसे विद्यार्थियों के प्रेरणा लेने की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि विद्यापीठ में प्रत्येक वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है उसी परम्परा का निर्वाह करते हुए आज हम 19वीं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं, जिससे कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तथा बच्चों की खेलों में रुचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सकें।

WhatsApp Group Join Now

The 2-day annual sports competition started with a colourful beginning at Sirsa JCD Vidyapeeth

विद्यापीठ के खेल अधिकारी डॉ. अमरिक गिल ने वार्षिक खेलकूद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री अशोक गर्ग ने सभी प्रतिभागियों का हौसला देते हुए कहा कि जेसीडी विद्यापीठ न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है बल्कि खेलों में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहां जननायक चौधरी देवीलाल की सोच को मूर्त रूप दिया जा रहा है। श्री अशोक गर्ग ने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है विशेषकर स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि

खेल नशे से दूर रहने का एक प्रभावी माध्यम है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है बल्कि मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है। खेल तनाव को कम करता है, आत्मविश्वास बढ़ाता है और सकारात्मक ऊर्जा देता है। नियमित खेल गतिविधियों से कार्यक्षमता में वृद्धि होती है, जिससे व्यक्ति जीवन में अधिक अनुशासित और सक्रिय रहता है।

इस प्रात: कालीन खेल कूद प्रतियोगिता में लड़कों की 800 मीटर  दौड़  में प्रथम स्थान मेमोरियल कॉलेज के पवन ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान डेन्टल कालेज के मयंक एवं दिव्यजीत ने प्राप्त किया।  800 मीटर लड़कियों की दौड़ में प्रथम स्थान मेमोरियल कॉलेज की वीरपाल ने द्वितीय स्थान इन्जिनियरिंग कालेज की लवप्रीत ने व तृतीय स्थान शिक्षण महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान ने प्राप्त किया।

खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक डॉ. हरलीन कौर ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया इस दौरान उन्होंने इस एथलीट मीट के शानदार आयोजन में साथ देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया । कार्यक्रम  के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगण को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।