सी.डी.एल.यू, सिरसा में जहरीली बोतल दिखाते हुए आत्महत्या की धमकी देने व छात्रा को धमकाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
The accused has been arrested in the case of threatening to commit suicide and threatening a student by showing a poisonous bottle in C.D.L.U., Sirsa
हरियाणा की बड़ी खबरों में सिरसा से हैं। थाना सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने एक छात्रा को लगातार फोन कॉल, संदेश व अश्लील फोटो भेजकर परेशान करने तथा आत्महत्या कर लेने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने वाले आरोपी रोहित पुत्र राकेश कुमार निवासी वार्ड न. 21, भाटिया कॉलोनी, कीर्ति नगर, फतेहाबाद को गिरफ़्तार कर लिया है। इस संबंध में मुकदमा न. 332 दिनांक 05.08.2025, धाराएँ 296, 75, 351(2), 115(2) बीएनएस थाना सिविल लाइन सिरसा में दर्ज किया गया था।
प्रबंधक थाना सिविल लाईन सिरसा इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि दिनांक 05.08.2025 को शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी रोहित पिछले एक वर्ष से विवाह हेतु दबाव बना रहा था और इन्कार करने पर बार-बार जान से मारने व आत्महत्या की धमकियाँ देता था। दिनांक 22.07.2025 को आरोपी ने सी.डी.एल.यू., सिरसा परिसर में शिकायतकर्ता का हाथ पकड़कर जहरीली बोतल दिखाते हुए आत्महत्या की धमकी दी। दोराने अनुसन्धान एक पैन ड्राइव बतौर सबूत कब्ज़ा पुलिस में ली और न्यायालय में ब्यान दर्ज करवाये । जांच के दौरान 21.08.2025 को आरोपी को काबू कर गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
