home page

जेसीडी डेंटल कॉलेज SIRSA की छात्रा को मोबाइल फोन पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

 | 
The accused who threatened a student of JCD Dental College, Sirsa on mobile phone was arrested
Mahendra india news, new delhi

सिरसा...... जिला पुलिस द्वारा महिलाओं विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने जेसीडी डेंटल कॉलेज की एक छात्रा को मोबाइल फोन पर परेशान करने व धमकी देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि जेसीडी डेंटल कॉलेज सिरसा की छात्रा जो बीडीएस की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है ।

पीड़ित छात्रा ने सिविल लाइन थाना सिरसा में 14 अक्टूबर 2025 को लिखित में एक शिकायत दी थी । पीड़िता ने शिकायत में बतलाया कि वर्ष 2019 में मोहाली में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान अंशुल निवासी कसौली, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) से हुई थी। और अब वह सिरसा में रहकर जेसीडी डेंटल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है । काफी समय से मेरी अंशुल के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही थी । लेकिन अब आरोपी पिछले कुछ समय से बार-बार फोन कर परेशान करने लगा और बात न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

शिकायत के आधार  पर महिला अधिवक्ता साधना मित्तल की उपस्थिति में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया। जांच के दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कसौली जिला सोलन से गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही मोबाइल फोन बरामद कर लिया है । सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को आज माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया । सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध ।

WhatsApp Group Join Now