home page

बच्चों को मोबाइल व नशे की लत से दूर कर अच्छा खिलाड़ी बनाना ट्रस्ट का उद्देश्य: कुलदीप सिंह

 | 
The aim of the trust is to make children good players by keeping them away from mobile and drug addiction: Kuldeep Singh

mahendra india news, new delhi
 सिरसा स्पोट्र्स एंड फिटनेस फाउंडेशन द्वारा पिछले 8 महीने से लगभग 160-170 बच्चों को कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स व अन्य खेलों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिरसा स्पोट्र्स एंड फिटनेस फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान, नैशनल कबड्डी खिलाड़ी व कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि फाऊंडेशन के प्रयासों को देखते हुए सिरसा-भादरा मार्ग पर वीटा मिल्क प्लांट के पास समाजसेवी कृष्ण और राम सिंह सेक्टरी ने अपनी जमीन बच्चों को खेलने के लिए बिना किसी शुल्क या किराए के मैदान बनाने के लिए प्रदान की है। कृष्ण, राम सिंह सेक्टरी, देवेन्द्र पूर्व पार्षद व मुकेश रोहिल्ला पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 22 ने सामूहिक रूप से खेल मैदान में पहुंच कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया व खिलाडिय़ों को फल भी बांटे।

इस मौके पर नैशनल कबड्डी खिलाड़ी व कोच कुलदीप सिंह, कोच अनिल कुंडू पूर्व सैनिक, सर्कल कबड्डी कोच देवेन्द्र बजाज, गोल्डी कोच व राजकुमार ने बच्चों को कबड्डी की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल व नशे की लत के कारण अपने लक्ष्य से भटक रहे हंै और अपना भविष्य खराब कर रहे हंै।

उन्होंने बताया कि इसी समस्या को मदद्ेनजर रखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि क्यों न इन बच्चों को मोबाइल व नशे की लत से दूर कर बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ एक अच्छा खिलाड़ी भी बनाया जाए। कुलदीप सिंह ने बताया कि बहुत से बच्चे यहां प्रशिक्षण लेने के बाद नशे व मोबाइल की लत को छोड़ चुके हैं। जो बच्चे फास्ट फूड के अधिक सेवन के कारण मोटापे की समस्या से परेशान थे, उन्होंने यहां प्रशिक्षण लेकर पसीना बहाते हुए अपना वजन भी कम किया और खेलों में भी अच्छी रूचि दिखा रहे हंै। संस्था द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगामी 29 व 30 नवम्बर 2025 को जिला स्तरीय प्रो कबड्डी स्टाइल टूर्नामेंट का भी आयोजन करवाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now