home page

पंजाब में नशा तस्करों का शिकार हुए परिवारों को ऑल इंडिया मजहबी सिख वेल्फेयर एसोसिएशन ने दिया सहारा

 | 
All India Religious Sikh Welfare Association provided support to the families who became victims of drug smugglers
mahendra india news, new delhi

 पंजाब के बठिंडा स्थित गांव दान सिंह वाला की शहीद बाबा जीवन सिंह कॉलोनी में विगत दिनों नशा तस्करों का विरोध करने वाले 8 परिवारों के घरों पर पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी गई थी, जिससे घरों में रखा पूरा सामान खाक हो गया था। बेघर हुए इन परिवारों की सहायता के लिए ऑल इंडिया मजहबी सिख वेलफेयर एसोसिएशन ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाए और और प्रत्येक परिवार को सहायता स्वरूप 4-4 हजार रुपए की राशि व 5-5 बिस्तर उपलब्ध करवाए, ताकि वे ठंड से अपने आप को बचा सकें। 

एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक सविंद्र सिंह गिल ने बताया कि ऑल इंडिया मजहबी सिख वेलफेयर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखमंदर सिंह गजनवाला, सिरसा एससी सैल के अध्यक्ष गुरमीत सिंह घरांचो, अमरीक सिंह पटियाला, समाजसेवी गुरमीत सिंह खालसा, पृथ्वी सिंह एमसी बाघापुराना व पंजाब यूथ विंग प्रधान, गुरबचन सिंह सीविया, जनरल सेक्ट्री पंजाब बिल्लू सिंह एडवोकेट, जनरल सेक्ट्री हरियाणा बलदेव सिंह मोगा, फाइनेंस सेक्ट्री पंजाब, एसोसिएशन के प्रचार सचिव रंगरेटा हैप्पी सिंह ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुख-दर्द सांझा किया। गिल ने बताया कि करीब 150 लोगों की ने गुंडागर्दी करते हुए आठ घरों को पेट्रोल बम डालकर आग लगा दी थी। 


इनका कसूर इतना था कि यहां रहने वाले लोगों ने नशा तस्करों का विरोध किया था, जोकि तस्करों को नागवार गुजरा और अपने घर भरने के लिए उन्होंने इन लोगों का आशियाना उजाड़ दिया। आगजनी की इस घटना में घरों में रखा पूरा सामान खाक हो गया, जिस कारण इन लोगों के समक्ष दो वक्त की रोटी तक के लाले पड़ गए। ऑल इंडिया मजहबी सिख वेल्फेयर एसोसिएशन को जैसे ही इस बारे में सूचना मिली तो एसोसिएशन पदाधिकारियों ने तुरंत इन लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए नगद राशि व बिस्तर उपलब्ध करवाए।

WhatsApp Group Join Now