home page

द आर्यन स्कूल व स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया ने निखारी खिलाडिय़ों की प्रतिभा: अनिल चौधरी

 | 
The Aryan School and Sports Academy of India have honed the talent of players: Anil Chaudhary
mahendra india news, new delhi

स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के हरियाणा हैड अनिल चौधरी ने कहा कि खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हंै, बशर्ते आप खेल के प्रति समर्पित होकर अपना शत प्रतिशत देते हंै। द आर्यन स्कूल भी स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर विद्यार्थियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनकी प्रतिभा का निखार रहा है। 

स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के हरियाणा हैड अनिल चौधरी ने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया द्वारा द आर्यन स्कूल में प्रशिक्षित कोचिज द्वारा विद्यार्थियों को फुटबाल, बास्केटबाल, तैराकी, स्केटिंग, क्रिकेट सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सांयकालीन सत्र में विद्यार्थियों को सभी गेम्स की कोचिंग दी जाती है, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भाग्य आजमा सकें। चौधरी ने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के प्रमुख आनंद सिन्हो व अशोक सिन्हा बेंगलुरु से सिरसा में खेलों की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। 

स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के प्रयासों का ही परिणाम है कि द आर्यन स्कूल के होनहारों ने लगातार प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल ने स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के प्रशिक्षित कोचिज व उनकी तकनीक का ही कमाल है कि स्कूल के विद्यार्थी सभी खेलों में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रोशन कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि ये सब स्कूल प्रबंधन, कोचिज व विद्यार्थियों की मेहनत का फल है। 

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने बताया कि द आर्यन स्कूल विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अग्रणी रहने के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है, ताकि विद्यार्थी खेलों में भी अपना करियर बना सकें।