home page

द आर्यन स्कूल, सिरसा में शानदार डेजलिंग नाइट आउट और ईव आउट एट कार्यक्रम आयोजित

 | 
The Aryan School, Sirsa organised a spectacular Dazzling Night Out and Eve Out At event

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। द आर्यन स्कूल, सिरसा में आयोजित डेजलिंग ईव आउट एक अविस्मरणीय शाम बन गई, जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन में खेलए राइड, बाउंसी फन, मूवी, म्यूजिक और डांस, फन एडवेंचर, फायर क्रैकर शो, बेड टाइम स्टोरी और सुबह की प्रकृति की सैर जैसे विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया था।

स्कूल प्राचार्या श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन का निर्देशन अनिल गोयल निदेशक, द आर्यन स्कूल और चारू गोयल अध्यक्ष, आर्यन स्कूल के नेतृत्व में किया गया था। प्राचार्या ने कहा कि हम इस आयोजन से छात्रों को एक यादगार अनुभव प्रदान करने में सफल रहे। छात्रों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और उनके जीवन में यह एक यादगार अनुभव बना रहेगा। स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, अध्यक्ष चारू गोयल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि बच्चों के मन में पढ़ाई की जिज्ञासा उत्पन्न हो।

उन्होंने कहा कि स्कूल में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हंै, जिससे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकती है और उसमें निखार आता है, वहीं बच्चे अपने आप को तनाव मुक्त पाकर खुशी से झूम उठते हंै। इसके साथ-साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए भी स्कूल प्रबंधन गंभीर है। स्कूल में अनेक खेल ग्राऊंड बने हुए हंै, जहां बच्चे अपने पसंदीदा खेल का पूरा आनंद उठाते हंै। बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी बेहतर प्रबंध स्कूल प्रबंधन की ओर से किए जाएंगगे, ताकि स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के बीच विश्वास बना रहे और वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर एक अच्छा नागरिक बना सकें।

WhatsApp Group Join Now