हरियाणा प्रदेश में युवा जेजेपी से जुड़ने का अभियान 18 जून से कैथल से चलेगा: दिग्विजय चौटाला

 
The campaign to connect youth with JJP in Haryana will start from Kaithal from June 18: Digvijay Chautala
 | 
 The campaign to connect youth with JJP in Haryana will start from Kaithal from June 18: Digvijay Chautala
mahendra india news, new delhi

जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 18 जून से प्रदेशभर में युवा जेजेपी से जुडऩे के लिए जिला कैथल से युवा जेजेपी जोड़ो अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में कर्मठ युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और पार्टी संगठन को पहले से भी कहीं अधिक सशक्त बनाया जाएगा। चौटाला रविवार को जेजेपी के जिला कार्यालय में चार हलकों सिरसा, रानियां, कालांवाली तथा ऐलनाबाद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे। 


चौटाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिले में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल करने वाला सिरसा पहला जिला होगा। उन्होंने पार्टी के ऐलनाबाद हलके के अध्यक्ष अनिल कासनियांके सुझाव को मानते हुए पूरे जिले में हलकाध्यक्षों का बोझ कम करने के लिए और सदस्यता अभियान को सार्थक बनाने के लिए जिले में अलग अलग जोन इंचार्ज बनाए जाने पर सहमति दी। दिग्विजय सिंह चौटाला ने भाजपा शासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। प्रदेश में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है। दिनोंदिन सरेआम दिन दहाड़े कत्ल हो रहे हैं, युवा परेशान है, नकली वेबसाइट से युवाओं को लूटा जा रहा है और बेरोजगारी की खाई कहीं बढ़ती जा रही है। उन्होंने हिसार में यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि वे छात्रों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लगातार लड़ेंगे। युवा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में सिंचाई के लिए तो दूर, पीने की भी भारी किल्लत हो रही है। उन्होंने इन सभी मुद्दों को लेकर जेजेपी द्वारा संघर्ष करने की बात कही। इससे पूर्व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जेजेपी के मेगा सदस्यता अभियान का भी आगाज किया गया। जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला प्रभारी राजेंद्र लितानी, धर्मपाल वर्मा ने भी संबोधित किया। दोनों जिला प्रभारियों ने कहा कि सदस्यता अभियान की सफलता से ही संगठन मजबूत होता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 2029 विस चुनावों की अभी से तैयारी करें और पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं। वहीं जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि आज हर वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान है। वहीं जेजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को चौधरी देवीलाल की नीतियों का प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर तथा हलका स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान अपनी मेहनत से सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के बड़े नेता इस अभियान को लेकर गांव गांव शायद न जा सकें, यह जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को निभानी होगी। बैठक में जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, जेजेपी जिला कार्यलय प्रभारी हरिसिंह भारी, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार, अंजनी लढा, उपरोक्त चारों हलकों के अध्यक्ष, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 

News Hub