home page

सुरक्षा, सिरसा के श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल के बच्चों ने संदेश ही नहीं साबित करके भी दिखाया


सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत एनवायरमेंट सेफ्टी व मोबाइल सेफ्टी को अतिथियों व अभिभावकों ने सराहा

 | 
 सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत एनवायरमेंट सेफ्टी व मोबाइल सेफ्टी को अतिथियों व अभिभावकों ने सराहा

mahendra india news, new delhi

सिरसा के बरनाला रोड स्थित श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुरक्षा 36 वें  वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन श्री रविंद्र चौधरी, डिप्टी सिविल सर्जन डा राजेश चौघरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने माइम के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। 

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत एनवायरमेंट सेफ्टी व मोबाइल सेफ्टी को अतिथियों व अभिभावकों ने सराहा

स्कूल की फाउंडर शशि सचदेवा ने इस दौरान कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह अर्थात पुरे वर्ष विद्यालय में हुई गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना, इस दिन का सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को ऐसे इन्तज़ार  रहता है जैसे किसी किसान को अपनी लहलहाती कटने का , मैं आज आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों का अभिनंदन करती हूं जिन्होंने हमारे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रांगण में उपस्थिति दर्ज करवाई।


क्लासिकल डांस प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने समां बांध दिया,
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत एनवायरमेंट सेफ्टी व मोबाइल सेफ्टी को अतिथियों व अभिभावकों ने सराहा। "से नो टू ड्रग्स" प्रस्तुति ने तालियां बटोरी। सुरक्षा कव्वाली व हैप्पीनेस परफार्मेंस देख अभिभावक मंद मंद मुस्कुराते नजर आए। तदोपरांत विद्यालय की प्राचार्या मोनिका चौधरी व उप निदेशिका डा उर्जा सचदेवा ने संयुक्त रूप से विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, कोरियोग्राफी व ड्रील डांस प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की लोहा मनवाया। 

WhatsApp Group Join Now

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत एनवायरमेंट सेफ्टी व मोबाइल सेफ्टी को अतिथियों व अभिभावकों ने सराहा

क्लास रूम सेफ्टी प्रस्तुति के बाद विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश चौधरी ने कहा कि मैं विद्यालय प्रबंधन समिति व अध्यापकों को बधाई देता हूं जिन्होंने इस मौसम में विद्यार्थियों की तैयारी करवाई कार्य खुद करना आसान है मगर किसी से करवाना वो भी बच्चों से सबसे मुश्किल है। विशिष्ट अतिथि द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं  तक के मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम के दुसरे चरण में नुतन वाटिका के बच्चों द्वारा प्रस्तुत वाका वाका व रोड़ सेफ्टी ने उपस्थित जनों पर एक अलग छाप छोड़ी। एक्रोबैटिकस में विद्यालय के विभिन्न खेलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन रविन्द्र चौधरी ने अपने एक अलग  अंदाज में उपस्थित जनों में उर्जा का संचार करते हुए भारत माता के जयघोष से विद्यालय प्रांगण गुंजा दिया। उन्होंने कहा कि मैं कार्यक्रम देख कर गदगद हुं मैं विद्यालय की फाउंडर मैम को बधाई देता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को इतना उर्जावान बनाया है जो खुद इतनी उर्जा से भरपूर है वो दुसरो में भी उर्जा का संचार कर सकता है।  

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत एनवायरमेंट सेफ्टी व मोबाइल सेफ्टी को अतिथियों व अभिभावकों ने सराहा

मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के विशिष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों व विशिष्ट अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया।
कव्वाली प्रस्तुति के उपरांत देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम सीमा सुरक्षा प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने देश के सीमा प्रहरियों की जिंदगी को प्रस्तुत किया। पंजाबियों की शान गिद्दा ने उपस्थित जनों को झुमने पर मजबूर कर दिया साइबर सुरक्षा प्रस्तुति के उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री बुटा राम ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें इस विद्यालय की प्रबंध समिति पर नाज है हमे जब भी किसी कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों की जरूरत होती है इस विद्यालय के विद्यार्थी सदैव तैयार मिले हैं। 


कार्यक्रम के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटा राम द्वारा कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने हरियाणा की संस्कृति से रूबरू कराया। भांगड़ा नृत्य ने अतिथियों अभिभावकों व विद्यार्थियों नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री श्याम लाल सचदेवा, उर्वशी गोदारा, साहिल गोदारा चेयरपर्सन गोकुल पतंजलि वैलनेस सेंटर चौटाला, शिक्षा विद भूप सिंह, सुपिंदर कौर, नरेश कुमार,संतोष मेहता , नीरू शर्मा, सत्यनारायण शास्त्री, ए.इ.ओ. श्री संजीव शर्मा व श्री हरबंस सिंह, गोपाल पुस्तक भण्डार से श्री राजेश कुमार का श्री महेश कुमार, भारत विकास परिषद से विकास रहेजा उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अंत में प्रशासक श्री मति देवयानी मेहता ने उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया। राष्ट्र गान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालिका की भूमिका रीटा सोनी ने बखूबी निभाई