Kisan Farming : खेती करने के तौर तरीके बदल गये हैं। किसान आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए लगे हैं। इसके परिणाम ये आने लगे हैं कि किसान आर्थिक तौर पर मजबूत होने लगे है। इसी कड़ी में यूपी में सहारनपुर के किसान आदित्य त्यागी ने अपने खेत में इटली से तुलसी के पौधे लगाकर तुलसी की खेती शुरू की है। आपको बता दें कि इटली से मंगवाई गई इस तुलसी का नाम बेसिल है, इस फसल को लगाने के बाद किसान को अच्छी आमदनी हो रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेसिल तुलसी का देश में सदियों से प्रयोग किया जाता रहा है, अच्छे स्वास्थ्य से लेकर चाय का स्वाद बढ़ाने तक, हर कहीं इसका प्रयोग करते हैं। बेसिल की पत्तियां कई औषधीय गुण अपने अंदर छुपाए हुए हं। इसमें करीबन 26 प्रकार के मिनरल्स मिलते है।
प्रगतिशील किसान ने इटली से बेसिल तुलसी के करीबन एक पौधे मंगाए हैं. किसान ने अपने खेत के चारों और बेसिल तुलसी के पौधे लगाए हैं। बता दें कि बेसिल तुलसी के पत्ते सहित इसकी जड़ तक उपयोग मिलाई जाती है. वहीं, इस तुलसी की चटनी का प्रयोग नाश्ते में बने पास्ता में अधिक किया जाता है. कुछ कंपनी अपनी चाय में इस तुलसी का प्रयोग करती है।
कषि वैज्ञानिक डा. डीके जाखड़ ने बताया कि बेसिल तुलसी की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं। बेसिल तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल चाय में अधिक किया जाता है, इसके बेचने में भी कोई झझट नहीं है। तुलसी को मार्केट में नहीं बेचा जा सकता, बल्कि ऑनलाइन ही बेचा जा सकता है।
इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि बेसिल तुलसी के पत्ते ₹200 से ₹250 रुपये किलो बिकते हैं. जबकि, तुलसी का बीज 400 से 450 रुपये ऑनलाइन बिकता है. अन्य किसान भी इस तुलसी की खेती कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

सिरसा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम में चयनित शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान का

mahendra india news, new delhi सिरसा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ ऐलनाबाद हलके के गांव शाहपुरिया, शक्करमंदौरी, रूपाणा जाटान र

mahendra india news, new delhi सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन टैगोर एक्सटेंशन लेक्चर थिएटर में किया गया। इस आयोजन का उद्देश

mahendra india news, new delhi मानसून की अधिक बरसात से सेमग्रस्त ऐलनाबाद हलका के कई गांवों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस पर ऐलनाबाद हलका के एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने बारिश से नष्ट हुई फसलों का

mahendra india news, new delhi अनाज मंडी सिरसा हरियाणा में फसलों की वीरवार को बोली हुई। इस दौरान कई फसलों के रेट में उछाल तो कई फसलों के रेट में मंदी देखने को मिली। अनाज मंडी में आज यानि 1अगस्त 2025

SIRSA's pride, Kanishka Chauhan, was honored, created a stir in England, was the best all-rounder in India's Under-19 squad

mahendra india news, new delhi कालावाली नगर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मात्र 14 वर्ष की आयु में बालिका सीरत जैन पुत्री श्री सुनील जैन काका ने अठाई व्रत तपस्या कर पूरे समाज को गर्व

सिरसा। डी लैंग्वेज स्टूडियो (जर्मन भाषा संस्थान) की ओर से युवाओं के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता जर्मनी के सांसद राहुल कुमार (फ्रेंकफोर्ट) ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य व

Mahendra india news, new delhi सिरसा। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में नए सत्र के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ आयोजित किया गया। हवन यज्ञ का शुभारंभ श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष न

mahendra india news, new delhi सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक आ गया हैै। सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण 6 मिनट के लिए होगा। इससे धरती पर अंधेरा छा जाएगा। जानकारी के अनुसार

85 percent people are eating almonds in the wrong way, this alone is not giving them strength, according to experts, this is the right way to eat, 206 bones will become strong

Job notification released, application starts from tomorrow, know about the entire recruitment process

mahendra india news, new delhi लेखक नरेंद्र यादव नेशनल वाटर अवॉर्डी यूथ एंपावरमेंट मेंटर समय इतनी तेजी से बदल रहा है कि दो पीढ़ियों के बीच ही चार पीढ़ियों जितना असमंजस्य हो जाता है। दो पीढ़ियों जिनके

mahendra india news, new delhi मौसम में पिछले दिनों से मानसून सक्रिय है। इससे जगह जगह पहाड़ी से लेकर मैदानी एरिया में मूलसाधार बरसात का दौर जारी है। आज एक अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने हरियाणा, बिहार, झ

mahendra india news, new delhi राशिफल में आज शुक्रवार 1 अगस्त 2024 को कई राशि वालों के मौज होगी। आज से कई राशि वालों की किश्मत का सिताराा बदलेगा। शुक्रवार के दिन मां संतोषी जी की पूजा करें। इससे मां

mahendra india news, new delhi तेल कंपनियों ने 1 अगस्त 2025 की सुबह देश भर में पेट्रोल और डीजल की नए रेट जारी कर दिए हैंं। हालांकि, आम आदमी को इस बार भी राहत की उम्मीद टूट गई है, क्योंकि ऑयल मार्केटि

mahendra india news, new delhi स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका बलिदान राष्ट्रभक्ति, साहस और आत्मबलिदान का अप्रतिम उदाहरण है। उधम सिंह जी ने भारत माता की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ‘जंग

mahendra india news, new delhi हरियाणा प्रदेश में वीरवार को मानसून सक्रिय रहा। इससे अनेक जगह पर बरसात व बूंदाबांदी होती रही। हरियाणा प्रदेश में 5 अगस्त तक मौसम कैसा रहेगा। इसके लिए कृषि मौसम विज्ञान

Mahendra india news, new delhi सिरसा। वरिष्ठ BJP नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने आज शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय बलिदान दिवस समारोह में शामिल हो

Mahendra india news, new delhi sirsaजिले के गांव अली मोहम्मद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वीर