शास्त्री में दाखिले के लिए श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सिरसा के प्रतिनिधिमंडल ने किया स्कूलों का दौरा
हरियाणा में सिरसा स्थित श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय ने शास्त्री सत्र 2025-26 के लिए दाखिले संबंधी सूचना के लिए स्कूलों में बच्चों से संपर्क साधने के लिए संपर्क अभियान चलाया हुआ है। जिसके अंतर्गत सुरेंद्र कुमार बंसल एडवोकेट अध्यक्ष, सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सचिव बजरंग पारीक, सनातन धर्म सभा प्राचार्य गणेश शंकर लगातार विद्यार्थियों से संपर्क कर रहे हैं।
इसी कड़ी में अभी तक उन्होंने अनेक स्कूलों में जाकर बच्चों को संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ने के लाभ के बारे में अवगत करवाया है। अपने कार्यक्रम को विस्तार देते हुए गांव कागदाना, चाहरवाला, जोगीवाला, नाथूसरी, पीली मंदोरी, नहराना, कोटली सहित कई गांवों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों से रूबरू हुए तथा संस्कृत महाविद्यालय के बारे में विस्तार से बताया। स्कूली बच्चों में भी संस्कृत विषय को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
एडवोकेट सुरेंद्र बांसल ने बताया कि इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कम फीस में अध्ययन करवाया जाता है। उन्होंने संस्कृत विश्वविद्यालय तथा हरियाणा संस्कृत अकादमी से मिलने वाली प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग को मिलने वाली 11000 रुपये व 8000 रुपये की छात्रवृत्ति के विषय में भी बताया। महाविद्यालय में किताबें फ्री दी जाती है तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय से 3100 की छात्रवृत्ति भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में स्वच्छ पेयजल का विशेष प्रबंध है और दूर-दराज के विद्यार्थियों के लिये खाने-पीने व रहने का भी विशेष प्रबंध है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षित हैं तथा लड़कियों के लिए महिला अध्यापक भी नियुक्त हैं। कंप्यूटर लैब तथा पुस्तकालय का विशेष प्रबंध है। विशेष उपलब्धि प्राप्त बच्चों को स्कूलों में अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल द्वारा नगद राशि देकर स मानित किया गया।