home page

बायो फर्टिलाइजर के नाम पर किसानों लूटने वाली कंपनियों के साथ मिलकर करोड़पति बनने वाला डायरेक्टर पुलिस हिरासत में: लखविंदर सिंह औलख

 | 
The director who became a millionaire by colluding with companies that looted farmers in the name of bio-fertilizer is in police custody: Lakhwinder Singh Aulakh
mahendra india news, new delhi

बीकेई प्रदेशाध्यक्ष व किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि किसानों के हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है नि न क्वालिटी के बीज, खाद व कीड़ेमार दवाइयों के कारण फसलों की उपज कम होती जा रही है। इसके जि मेदार हमारी सरकार व भ्रष्ट अधिकारी हैं, जो अपने लालच की सारी हदें पार करते हुए कमीशन खोरी के चक्कर में गलत कंपनियों को परमिशन दे देते हैं, जो किसानों की बर्बादी का कारण बनती हैं, जिसका ताजा उदाहरण एमडी बायोकॉल कंपनी है। जो उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में सरकारी व सहकारी संस्थाओं को नि न सत्र का बायो फर्टिलाइजर सप्लाई कर रही है। 


कई साल पहले के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें एचडी बायोकॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सिटी कंपोस्ट को जैविक खाद की पैकिंग में भरकर हेफेड व एचएलआरडीसी को सप्लाई किया था, जिसका सैंपल फेल हो गया था, लेकिन उच्च अधिकारियों के साथ सेटिंग करके 7 दिनों के अंदर अंदर नमूने को रीटेस्टिंग में पास करवा लिया था और उस गलत बायो फर्टिलाइजर की पेमेंट भी सरकार से करवा ली थी। लंबे समय की जांच के बाद किसानों को लूटने वाले सरगना के एक साथी डायरेक्टर जगदीप बराड़ को हिरासत में लिया गया है। 


किसान नेता औलख ने कहा कि सरकारी दरबारी लोगों के साथ मिलकर अब एमडी बायोकोल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लद्दाख तक पहुंच गई है, वहां पर भी गलत बायो फर्टिलाइजर सप्लाई करके किसानों को लूटा जा रहा है। एमडी बायोकॉल कंपनी से जुड़े हुए सभी लोगों की उच्च स्तरीय जांच करवाई, जाए जिन किसानों के लिए बायोफर्टिलाइजर तैयार की जाती है। वह फसल ना होने की वजह से खुदकुशियां करने को मजबूर है, लेकिन नरेश सेठी व राजेश सचदेवा जैसे किसानों को लूटने वाले थोड़े ही समय में अरबपति बन रहे हैं। औलख ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस प्रकरण में शामिल आरोपियों को पकड़ा जाए और गलत फर्टिलाइजर सप्लाई करने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई भी इस कंपनी से करवाई जाए। अगर प्रशासन आरोपियों के खिलाफ  स त कार्रवाई नहीं करेगा तो हम प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
 

WhatsApp Group Join Now