home page

बुजुर्ग हमारी शान है आओ उनकी सहायता कर इनको जागरूक बनाएं और हर सुविधा का बुजुर्ग मिलकर लाभ उठाएं

 | 
The elderly are our pride. Let's help them, make them aware and together the elderly can avail every facility

mahendra india news, new delhi

SIrsa गांव बप्पा में आज वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार किया गया। नरेश कुमार ग्रोवर, पैरा लीगल वालंटियर, जिला विधिक प्राधिकरण ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कियाइस अवसर पर उपस्थित बुजुर्गों को हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, प्रधानमंत्री वयो वंदना योजना, अटल पेंशन योजना, आयकर में छूट, रेलवे व हवाई यात्रा में रियायत तथा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिनसे बुजुर्गों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलती है।

इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत मासिक पेंशन, राज्य सरकार के अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाइयाँ, हरियाणा रोडवेज बसों में रियायती यात्रा सुविधा, वृद्धजन सेवा केंद्रों के माध्यम से परामर्श व सहायता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता तथा पात्र बुजुर्गों को बिजली-पानी आदि में रियायत दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now

अंत में नरेश कुमार ग्रोवर ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वे इन सभी सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ, जागरूक बनें और समाज को प्रेरित करें।