home page

सिरसा के वार्ड नंबर 3 में रमेश मेहता के जनसभा में समर्थन के लिए उमड़ा पूरा वार्ड

 | 
The entire ward number 3 of Sirsa gathered to support Ramesh Mehta in his public meeting
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में वार्ड नंबर 3 से उम्मीदवार रमेश मेहता के समर्थन में हांडीखेड़ा रोड स्थित सुभाष बस्ती में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने बतौर मु यातिथि शिरकत की। इस मौके पर रमेश मेहता के समर्थन पूरा वार्ड समर्पित भाव से एकत्रित हुआ और हाथ उठाकर पूरे जोश के साथ रमेश मेहता को जीत का आशीर्वाद दिया। 


कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि बीजेपी की ओर से ट्रिपल ईंजन की सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हंै, अगर सरकार की मंशा सही हो तो एक ही ईंजन से विकास कार्य किए जा सकते हंै। उन्होंने कहा कि सरकार वादे तो करती है, लेकिन वादों पर अमल नहीं कर रही, जिसके कारण लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है। उन्होंने रमेश मेहता के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए कहा कि आप रमेश मेहता को अपने मताधिकार से जिताने का काम करें। वार्ड के विकास की जि मेदारी रमेश मेहता की अपनी जि मेदारी है और वे विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। 

इस अवसर पर पूर्व सरपंव सर्वजीत सिंह, पूर्व सरपंच निर्मल सिंह, हुडा प्रधान राजपाल सिंह, विक्टर सिंह, सुरेश मेहता एडवोकेट, संजीव कुमार, अमरजीत सिंह, बलदेव सिंह बराड़, महेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार अरोड़ा, बलबीर सिंह नंबरदार, सतनाम सिंह, अमर इंद्रजीत एडवोकेट, बलवान सिंह कुंडू, प्रेमचंद मेहता, बहादुर सिंह गाट, अमित कुंडू, मनदीप सिंह सहित भारी सं या में वार्डवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now