home page

चौपटा के बराच स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत, स्कूल की छात्रा प्रतिभा रही चौपटा ब्लॉक में टॉप पर

 | 
The exam result of Baraach School of Chowpata was 100%, the school's student Pratibha was on top in Chowpata block
mahendra india news, new delhi

चौपटा स्थित बराच सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा। स्कूल के प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी बोर्ड की परीक्षा में स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल की छात्रा प्रतिभा ने चौपटा खंड में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रतिभा ने 500 में से 489 अंक हासिल किए। इसी के साथ स्कूल की छात्रा कोमल ने 500 में से 487 अंक, मिनाक्षी ने 500 में से 485 अंक, आस्था ने 500 में से 473 अंक हासिल किए। 

स्कूल के प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने बताया कि स्कूल में दसवीं कक्षा की 80 छात्रों ने परीक्षा दी। स्कूल के 55 छात्रों ने मेरिट हासिल की। इसी के साथ स्कूल के सभी दसवीं कक्षा के छात्र पास हुए हैं। 

The exam result of Baraach School of Chowpata was 100%, the school's student Pratibha was on top in Chowpata block