रामपुरा ढिल्लो गांव के एसडी पब्लिक हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत फीसद

 | 
The exam result of SD Public High School of Rampura Dhillo village was 100
mahendra india news, new delhi

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में रामपुरा ढिल्लों के एसडी पब्लिक हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा। स्कूल के प्रबंधक जगदीश चंद्र बैनीवाल व प्राचार्य दलीप सिंह जागड़ा ने बताया कि स्कूल के कुल 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 20 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक और 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 फीसद या इससे अधिक अंक प्राप्त किए । विद्यालय स्तर पर सीता सुपुत्री जयनारायण ने 471 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया, दिव्या सुपुत्री बलवंत सिंह ने 466 अंक प्राप्त करके दूसरा और पूजा सुपुत्री सुरेश कुमार ने 455 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इस अच्छे परीक्षा परिणाम पर विद्यालय प्रबंधक, मुख्याध्यापक और विद्यालय  के सभी अध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

News Hub