सिरसा में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय नौजवान सभा की कार्यकारिणी गठित, ये बने सदस्य

 | 
The executive committee of All India Youth Council was formed unanimously in Sirsa, these people became members

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में शहीद करतार सिंह सराभा हाल में अखिल भारतीय नौजवान सभा, जिला सिरसा का 15वां अधिवेशन संपन्न हुआ। इस दौरान 31 मैंबरी जिला कार्यकारिणी व 11 सदस्यीय सचिव मंडल का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। 


अखिल भारतीय नौजवान सभा की कार्यकारिणी में जगजीत सिंह चौबुर्जा को जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष गगनदीन सिंह भड़ोल्यांवाली व गगनदीप सिरसा, जिला सचिव सुमेर सिंह गिल व सहसचिव अमनदीप सिंह, बलजीत कोटली व रवितेज एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिद्धु, मीडिया प्रभारी मनोज पचेरवाल व अजीत नेजाडेला चुने गए। जिला सचिव सुमेर सिंह गिल ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल को अखिल भारतीय नौजवान सभा का राज्य स मेलन पानीपत में होगा, जिसके लिए 15 सदस्यों का डेलीगेशन चुना गया।