हरियाणा में सीईटी के पहले चरण की परीक्षा खत्म, अब दो बजे दूसरे चरण की परीक्षा

 | 
NEWS
 हरियाणा प्रदेश में प्रथम चरण की सीईटी की परीक्षा खत्म गई है। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थी बोले-पेपर आसान था। इससे सीईटी का पेपर क्लीयर हो जाएगा।  जाकनारी के अनुसार कई परीक्षा केंद्रों पर बायोमीट्रिक में दिक्कत आई। 


आपको बता दें कि हरियाणा में आज सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का पहला दिन है। परीक्षा में करीब 13 लाख 48 हजार 697 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए जिलों में करीब 12 हजार बसों की व्यवस्था की गई। 

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के एग्जाम का आज (26 जुलाई) पहला दिन है। पहली शिफ्ट का एग्जाम 11.45 बजते ही खत्म हो गया है। यह एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ था।

पेपर देने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर से जुड़े सवाल ज्यादा थे। कुछ इंडेक्स से जुड़े सवाल भी थे। कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर को इजी टू मॉडरेट बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसे सवालों की उन्हें उम्मीद नहीं थी।

DC और SP ने CET परीक्षा केंद्रों का किया दौरा — सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
    2.    CET परीक्षा 2025: डीसी मनदीप कौर और एसपी सिद्धांत जैन ने सभी व्यवस्थाओं को परखा
    3.    फतेहाबाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट — अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश


 

News Hub