home page

भारत में 26-27 मार्च को होगी पहली रॉकेटबॉल नैशनल चैम्पियनशिप, प्रशिक्षण के लिए अमेरिका से आएंगे कोच

 | 
The first Rocketball National Championship will be held in India on 26-27 March, coaches will come from America for training
mahendra india news, new delhi

देश इंडिया में पहली बार रॉकेटबॉल नैशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय रॉकेटबॉल एसोसिएशन के प्रधान नंद सिंह कोड़ी और जनरल सेके्रटरी गुरबैंत सिंह ने मीडिया को बताया कि यह चैम्पियनशिप 26 से 27 मार्च, 2025 को सिरसा के दा माउंट स्कूल, सुरतिया में आयोजित होगी। 

The first Rocketball National Championship will be held in India on 26-27 March, coaches will come from America for training
इस प्रतियोगिता में देशभर की 14 टीमें भाग लेंगी। भारतीय रॉकेटबॉल एसोसिएशन पिछले वर्ष से इस खेल को भारत में प्रमोट कर रहा है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष एक्युपमेंट (उपकरण) लाए गए हैं, जिससे नई प्रतिभाओं को इस खेल में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। चै िपयनशिप से पहले, तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें अमेरिका से कोच जे स थॉमस और आलोक मेहता विशेष रूप से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। एसोसिएशन का उद्देश्य इस खेल को भारत में लोकप्रिय बनाना और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है। रॉकेटबॉल एक तेज र तार इनडोर खेल है, जिसकी कोर्ट 40 फीट लंबी, 20 फीट ऊंची और 20 फीट चौड़ी होती है। कोर्ट में सामने की ओर एक दीवार और टफन ग्लास (मजबूत कांच) लगाया जाता है। यह खेल रॉकेट और बॉल से खेला जाता है। खिलाड़ियों को दीवार पर बॉल हिट करनी होती है और यह एक रोमांचक व तेज खेल माना जाता है।


रॉकेटबॉल की खासियत यह है कि इसे 12 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के व्यक्ति खेल सकते हैं। यह खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि रि लेक्स और एकाग्रता को भी तेज करता है। भारतीय रॉकेटबॉल एसोसिएशन इस चै िपयनशिप के माध्यम से भारत में इस खेल की मजबूत नींव रखने की दिशा में कार्य कर रहा है। भविष्य में इसे और अधिक राज्यों में विस्तारित करने की योजना है। इस मौके पर सिरसा से मीडिया सलाहकार कश्मीर कंबोज भी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now