home page

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय SIRSA में पांच दिवसीय त्रिवेणी युवा महोत्सव–2025 का रंगारंग आगाज़

 | 
The five-day Triveni Youth Festival-2025 commenced with great fanfare at Chaudhary Devi Lal University, Sirsa

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में सोमवार को 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव–2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में रंग–बिरंगी सांस्कृतिक झांकी और भव्य प्रोसेशन (शोभायात्रा) निकाली गई, जिसमें विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में प्रदेश की लोक संस्कृति और एकता का संदेश दिया। परिसर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की थीम से गूंज उठा।


इस शोभायात्रा में प्रथम स्थान पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा
दूसरे स्थान पर एम एम कॉलेज, फतेहाबाद
तीसरे स्थान पर यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट, सीडीएलयू, सिरसा
इन सभी टीमों को मुख्य अतिथि हरियाणा के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा, कुलगुरु प्रो. विजय कुमार, कुलसचिव डॉ सुनील कुमार, प्रो. पवन मालिक, डॉ मंजू नेहरा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित दिया।     

 


पहले दिन विभिन्न मंचों पर अनेक सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
मुख्य मंच (Stage–I) पर कोरियोग्राफी और मिमिक्री प्रस्तुत किए गए,
द्वितीय मंच (Stage–II ऑडिटोरियम) पर माइम की प्रतियोगिता हुई,
जबकि तृतीय मंच (Stage–III – सेमिनार हॉल, सी.वी. रमन भवन) में हिन्दी वाद-विवाद (Elocution) का आयोजन किया गया।
चतुर्थ मंच (Stage–IV – यूआईटीडीसी बिल्डिंग) में क्ले मॉडलिंग (मिट्टी शिल्प) और मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दिनभर चले कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय और विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने मंचों पर अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

WhatsApp Group Join Now