प्राचीन श्री श्याम मंदिर में चार दिवसीय कार्तिक मेला महोत्सव गुरुवार से शुरू
सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में चार दिवसीय कार्तिक मेला महोत्सव गुरुवार से शुरू हो रहा है। तेजपाल शर्मा ने बताया कि पहले दिन होने वाली श्री श्याम बाबा के नगर भ्रमण शोभा यात्रा के लिए शहर भर में तोरणद्वार सजाए जा रहे हैं। मुख्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा श्री श्याम श्रद्धालुओं के सम्मान में जलपान स्टॉल लगाए जा रहे हैं। ढोल नगाड़ों बैंड बाजे और सैंकड़ों निशान धारी श्रद्धालुओं के जोश एवं उत्साह के साथ निकलने वाली बाबा की रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों से शहर गूंज उठेगा।
श्याम नाम के रस की वर्षा का ऐसा अद्भुत दृश्य प्रस्तुत होगा कि जन जन श्याम मय होगा। मंदिर के स्वयं सेवक कार्यकर्ता पूरी यात्रा में यातायात व्यवस्था से लेकर श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के साकार दर्शन करवाने में सहयोग करेंगे।
मंदिर से दोपहर 2 बजे श्रंगार आरती से शुरू होने वाली यह यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात रात्रि 8 बजे वापिस मंदिर में प्रवेश करेगी जहां मुख्य द्वार पर रथ पर ही भव्य संध्या आरती होगी। मंदिर के सह संरक्षक तेजपाल शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय इस उत्सव में सभी श्याम श्रद्धालुओं द्वारा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के सतत् प्रयास किया जा रहा है।
