सिरसा में बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा का चौथा पुस्तक वितरण समारोह आयोजित

विद्यार्थियों के हित में कार्य कर रही हरियाणा में सिरसा की अग्रणी संस्था बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा श्री गौशाला के सभागार में चौथा पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 70 विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आशा किरण ग्रोवर रही, जबकि विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र बंसल एवं अध्यक्षता बुक बैंक के संरक्षक राजेंद्र कुमार रातुसरिया द्वारा की गई। कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात बुक बैंक के महासचिव प्रेम कंदोई द्वारा पधारे हुए सभी अभिभावकों एवं अतिथिगण का स्वागत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने कहा कि बुक बैंक कोरोना के समय में आरंभ किया गया था, उस समय बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई थी और विद्यार्थियों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। विद्यार्थी केवल पुस्तकंे न खरीद पाने के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ रहे थे। तभी समाज की कुछ बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने यह निर्णय लिया कि इस प्रकार हम इस संस्था का संचालन करेंगे कि किसी विद्यार्थी को किताबों की कमी के कारण पढ़ाई ना छोड़नरी पड़े और आज हम चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। अपने वक्तव्य में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आशा किरण ग्रोवर द्वारा बच्चों को पढ़ाई के सही तरीके उनके बैठने के सही आसन एवं प्रकाश की सही स्थिति के विषय में बताया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार के विषय में बताते हुए कहा कि यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इसी प्रकार मौसमी सब्जियां और फल खाकर आप अपने शरीर की अधिकतर विटामिन और प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपने गुरु का पूर्ण स मान करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि एवं सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल एडवोकेट द्वारा बच्चों को सिरसा की एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय में प्रवेश लेने का आह्वान किया व साथ-साथ घोषणा की कि जो विद्यार्थी अच्छे अंक लाकर अथवा आईपीएस की तैयारी करना चाहेगा, उनका पूरा सहयोग उनके ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। मंच संचालक एवं पुस्तकालय के प्रबंधक अनिल सैनी द्वारा बच्चों को बताया गया कि इन पुस्तकों को आप संभाल कर अच्छे से प्रयोग करें, ताकि आगामी समय के लिए अन्य बच्चों के लिए सुरक्षित रूप से बुक बैंक में वापस जमा करवाई जा सके। कार्यक्रम के अंत में बुक बैंक के संरक्षक राजेंद्र रातुसरिया ने सभी पधारे हुए महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा मु य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके स मानित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों के अतिरिक्त सीताराम खत्री, प्रेम कंदोई, रतन सिंह दुरेजा, रणजीत सिंह टक्कर आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।