home page

जेसीडी कॉलेज की छात्राओं को महिला थाना का भ्रमण करवा कर उन्हे पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया

 | 
news jcd

mahendra india news, new delhi
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के निर्देशानुसार डीएसपी राजेश कुमार महिला व थाना प्रभारी ने आज जेसीडी कॉलेज की छात्राओं को महिला थाना का भ्रमण करवा कर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए थाना में आने वाली शिकायतें व उनके निपटान के बारे में बारीकी से बताया । इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार उपस्थित छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीक के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए थाने में स्थापित सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी ।

उन्होने छात्रओं को साइबर हेल्प डेस्क,महिला हेल्प डेस्क,थाने का, कम्पयुटर रुम, वायरलैस सिस्टम दिखाते हुए बताया कि आज की पुलिस डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दर्शन देवी ने छात्राओं को गुड टच,बैड टच के बारे में जानकारी देते हुए बतलाया कि अगर भविष्य में किसी के द्वारा आपको प्रताड़ित किया जाता है तो बेझिझक होकर आप कॉलेज में लगे शिकायत बॉक्स में अपनी शिकायत डालकर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है ।

इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार ने जेसीडी कॉलेज की छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती हैतो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें,क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर  बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है,इसलिए किसी लोभ या लालच में आकर व्हाट्सएप या ईमेल पर कोई भी जानकारी साझा ना करें । उन्होने छात्रओं को डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1091 के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए जागरुक किया । डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि छात्रओं व महिलाओं की सुरक्षा करना ही सिरसा पुलिस की पहली प्राथमिकता है ।