home page

सिरसा के जीटीएम कालोनी सिरसा में हुआ श्री बाला जी महाराज के भव्य मंदिर का भूमि पूजन

 | 
The ground breaking ceremony of the grand temple of Shri Balaji Maharaj took place in GTM Colony, Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में संतों, महात्माओं, ऋषियों एवं महापुरुषों की पावन धरा सिरसा नगरी की रोहिणी एस्टेट, जीटीएम कालोनी हिसार रोड सिरसा की गली नंबर 1 में श्री बाला जी धाम ट्रस्ट सिरसा के तत्वावधान में श्री राम जी के परम् भक्त, पवनसुत बाला जी के पावन भव्य धाम का भूमिपूजन एवं निर्माण कार्य का वीरवार को विधि-विधान से शुभारंभ किया गया। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण गुंबर ने बताया कि स्वामी विजयानंद महाराज ने भूमिपूजन कार्य का शुभारंभ किया। पंडित कमल शर्मा ने पूरे विधि-विधान से पूजा करवाकर कार्यक्रम को संपन्न करवाया। इस मौके पर स्वामी विजयानंद महाराज ने कहा कि संसार एक मुसाफिर खाना है और हम मुसाफिर बनकर इस संसार में आए हंै, हमें मुसाफिर खाने को गंदा नहीं करना है, इसे अपने अच्छे कार्यों से हमेशा रोशन करना है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण जैसे कार्य परमात्मा उससे ही करवाता है, जिसने जीवन में अच्छे कर्म किए हों। स्वामी जी ने कहा कि ये संसार हमारे रहने की परमानेंट जगह नहीं है, क्योंकि भगवान ऊंचाई पर उन्हीं लोगों को पहुंचाते हंै, जो समाज व धर्म की रक्षा के लिए अच्छे कार्य करते हंै। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण गुंबर ने कहा कि आज श्री बालाजी महाराज के मंदिर का भूमिपूजन व कार्य शु ाारंभ हुआ है। बालाजी महाराज की कृपा से जल्द मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर श्रद्धालुओं को सौंप दिया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी अमीर चावला ने कहा सिरसा नगरी धर्म नगरी है। यहां पूर्व में भी अनेक ऐतिहासिक मंदिर व धाम हंै। उन्होंने कहा कि जीटीएम कॉलोनी में बालाजी महाराज की कृपा से मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ है, इसके लिए ट्रस्ट सदस्यगण व सिरसा की जनता बधाई की पात्र है। कृष्ण गुंबर ने उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस मंदिर निर्माण कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करें। इस मौके पर सूरज बंसल, वेद भारती, हरिओम भारद्वाज, समाजसेवी अमीर चावला, श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ, नंदकिशोर लढ़ा, प्रदीप  मेहता, गुरदयाल मेहता, उदेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, संजय गोयल, अशोक गुप्ता, मनोज मकानी, कृष्ण गुप्ता, केदार पाहवा, वीरभान सेठी, सुशील गुंबर, रमन शर्मा, प्रोफेसर विष्णु भगवान, बसंत पारीक, सुभाष सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। अपने घर पर पहुंची।