home page

हरियाणा सरकार ने सेना व सीआरपीएफ जवानों के शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की एक करोड़ रुपये, कैबिनेट की बैठक में लिए अहम फैसले

 | 
Haryana government gave Rs 1 crore as ex-gratia to the families of martyrs of Army and CRPF soldiers, important decisions were taken in the cabinet meeting
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में शनिवार को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग हुई। जानकारी के अनुसार इस बैठक में अहम फैसले लिए गये। इसमें 15 से अधिक एजेंडे रखे गए थे। हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति महीने करने पर कैबिनेट की मुहर लग गई है। 
.


इसी के साथ ही कैबिनेट की मीटिंग के बाद HARYANA के CM नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री मीटिंग में सेना और सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसी के साथ ही दूसरा मुख्य एजेंडा जो मीटिंग में पास किया गया है उसमें 1957 के हिंदी आंदोलन मातृभाषा के सत्याग्रहियों के लिए जो मासिक पेंशन 15 हजार थी उसे भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का निर्णय किया गया है।

इस समय सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग 161 मातृभाषा सत्याग्रहियों या उनके जीवित पति/पत्नियों को 15 हजार रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जून में इस बढ़ोतरी का एलान किया था। प्रस्तावित वृद्धि 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने से प्रदेश पर 96.60 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च बढ़ेगा, जिससे कुल वार्षिक बजट करीबन 3.86 करोड़ हो गया है। 

WhatsApp Group Join Now