राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों में दूसरे दिन स्वयंसेवकों को बताया सफाई का महत्व
mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं और स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर व आसपास की सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इसके साथ-साथ स्कूल परिसर में साफ-सफाई की और स्कूल में खड़े पेड़-पौधों की कंटाई-छंटाई की। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी अनिल कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता ही सेवा है,
जैसे राष्ट्रव्यापी अभियानों का हिस्सा है, जो स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है इस विषय में छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि एनएसएस के कार्यक्रम छात्रों को शारीरिक स्वच्छता, जैसे हाथ धोना, स्वच्छ कपड़े पहनना आदि व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में जागरूक करते हंै।
