सिरसा मुख्य डेरा बाबा भूमण शाह में साधु दीक्षा समारोह सम्पन्न
mahendra india news, new delhi
सिरसा। डेरा बाबा भूमणशाह में साधु दीक्षा समारोह गद्दीनशीन पूज्य बाबा ब्रहम दास के पावन सान्निध्य में भेरव की आम सभा में हुआ। काफी संख्या में लोगों व साधु-संतों की उपस्थिति में यह भव्य समारोह हुआ। पिछले काफी वर्षों से डेरा बाबा भूमणशाह गांव बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता) तहसील व जिला सिरसा में सेवारत संदीप कुमार पुत्र रूलियाराम निवासी खुइया सरवर जिला फाजिल्का पंजाब, जितेंद्र कुमार पुत्र रामचंद निवासी संगर सरिस्ता,
सिरसा तथा सुरेन्द्र कुमार पुत्र मुख्तयार चन्द निवासी पिंड चक मानेवाला तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का ने पूर्ण साधु बनकर तपस्वी जीवन जीने की इच्छा अपने गुरु बाबा ब्रह्म दास महाराज के सामने कुछ माह पहले प्रकट की तथा डेरा बाबा भूमण शाह में रहकर उदासीन बाबा भूमण शाह की शिक्षाओं, उदासी सम्प्रदाय की मर्यादाओं, नियमों व शर्तों का पालन करते हुए सांसारिक मोह माया से दूर रहकर बिना किसी स्वार्थ, प्रतिफल, लालच, पंज प्रकृति के सिद्धान्तों पर चलते हुए ज्ञान व वैराग्य अर्पित करते हुए सदैव ब्रहमचर्य रहकर सृष्टि के जीवों की सेवा करेंगे।
यह संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि हमने जब अपने परिवार की सहमति से स्वच्छ बुद्धि से, बिना किसी दबाव, लालच व स्वार्थ, अपनी मर्जी से अपने गुरु के सामने रखा है और हमारा गुरु जहां भी हमारी सेवा लगाएगा, हम उनकी आज्ञा का पालन करेंगे। गुरु दरबार को ही अपना घर समझेंगे। इन सब पर विचार विमर्श कर बाबा ब्रह्म दास महाराज ने इन तीनों के इस संकल्प की सहमति इनके परिवार से भी ली
और उन्होंने अपनी पूर्ण सहमति प्रकट की, जिसपर गुरु महाराज ने उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और दीक्षा समारोह में गुरु महाराज ने उदासी परम्परा अनुसार अभिषेक कर, सिरोपा देकर अपने शिष्य स्वीकार करते हुए पूर्ण साधु का दर्जा दे दिया। आज से संदीप कुमार पुत्र रूलिया राम को शिवदास चेला बाबा ब्रहमदास के नाम से, जितेंन्द्र कुमार पुत्र रामचंद को राजेन्द्रानंद चेला बाबा ब्रहम दास के नाम से व सुरेन्द्र कुमार को संतोष दास चेला बाबा ब्रह्मदास महाराज के नाम से पुकारा जाएगा। आज से इनका अपने परिवार से, मां-बाप, भाई-बहन, चाचा से कोई रिश्ता नहीं है। इनका नाम भी बकायदा रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
