home page

रूहानी स्थापना महीने और डा. एमएसजी के सिरसा आगमन की खुशी को सफाई अभियान चलाकर किया सेलिब्रेट

 | 
The joy of the spiritual foundation month and Dr. MSG's arrival in Sirsa was celebrated by running a cleanliness campaign
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सिरसा आगमन और डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना महीने की इस दोहरी खुशी को बरनाला रोड स्थित पुलिस लाइन में सफाई अभियान चलाया सेलिब्रेट किया। इस सेवा कार्य में काफी संख्या में सेवादारों ने भाग लिया। 

सफाई अभियान की शुरुआत सेवादारों व उपस्थित 85 मैंबरों की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही व पवित्र नारा बोलकर किया गया। इसके पश्चात सेवादार हाथों में कस्सी, तसले व दरांती लेकर पुलिस लाइन के विभिन्न पार्कों की सफाई में जुटी गई। सेवादारों ने कुछ ही घंटों में पुलिस लाइन के विभिन्न पार्कों को चकाचक बना दिया। हालांकि दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई जो सफाई के कार्य में बाधा बनी। लेकिन बारिश बंद होने के पश्चात सेवादारों ने पुलिस लाइन की मुख्य सड़क के किनारों पर खड़ी घास-फूस, जंगली घास तथा आक को उखाड़ कर साफ-सफाई की। सफाई अभियान के दौरान सेवादारों का अनुशासन काबिले तारीफ  रहा। जहां सेवादार ने पार्कों में बिखरे सूखे पत्तों व गंदगी को झाड़ू से एक स्थान पर एकत्रित किया। वहीं कुछ सेवादारों ने एकत्रित किए गए कूड़े-कर्कट के ढेरों को पलियों की सहायता से कैंटर में डालकर कूड़ेदान में पहुंचाया। सेवादारों के सेवा कार्य की पुलिस अधिकारियों ने काफी प्रशंसा की। 85 मैंबर सहदेव इन्सां, सिरसा ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां व रोड़ी ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सफाई अभियान सहित 167 मानवता भलाई के कार्य करती है। इसी के तहत पुलिस प्रशासन के आह्वान पर पुलिस लाइन में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान हुई बारिश भी सेवादारों को सफाई करने से नहीं रोक पाई।