home page

इफेक्टिव क्लासरूम ऑब्जर्वेशन का मुख्य उद्देश्य: शिक्षण तरीकों एवं विद्यार्थियों की कक्षा में भागीदारी का बेहतर तरीके से अवलोकन करना: शर्मा

 | 
The main purpose of effective classroom observation: To better observe teaching methods and students' participation in the class: Sharma

mahendra india news, new delhi
सिरसा। राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारीए सिरसा एवं डाइट प्राचार्य बूटा राम के निर्देशन एवं ई टी विंग के तत्वाधान में प्रवक्ता सतपाल माचरा एवं संदीप कुमार की देखरेख में सिरसा जिले के विभिन्न खंडों में कार्यरत बीआरपी एवम् एबीआरसी हेतु इफेक्टिव क्लासरूम ऑब्जर्वेशन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में लीडरशिप फॉर इक्विटी ऑर्गेनाइजेशन से अब्दुल बासित ने एससीईआरटी हरियाणा की तरफ से बतौर पर्यवेक्षक कार्यक्रम में शिरकत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी एबीआरसी एवं बीआरपी को संबोधित करते हुए ट्रैनिंग प्रोग्राम कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि इफेक्टिव क्लासरूम ऑब्जर्वेशन शिक्षण अधिगम की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है,

जोकि शिक्षकों को अपने शिक्षण कौशल में सुधार करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में मदद करती है। इस प्रक्रिया में एक अनुभवी शिक्षक या प्रशासक कक्षा में जाकर शिक्षक के शिक्षण तरीकों और विद्यार्थियों की भागीदारी का बेहतर तरीके से अवलोकन करने का काम करते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एससीईआरटी हरियाणा से प्रशिक्षित बीआरपी विजय कुमार ऐलनाबादए संजय कुमार बड़ागुढ़ा, सोनू सुखीजा, अनीता छाबड़ा, कामिनी नागपाल, बलविंदर ने बतौर प्रशिक्षक कार्यक्रम में प्रशिक्षण दे रहे हंै, वहीं एबीआरसी शंकर शर्मा सविता, पवन कुमार, दीक्षा, सविता एवं राधेश्याम कार्यक्रम में बतौर सहायक प्रशिक्षक अपनी भूमिका निभा रहे हंै। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता डा. अनिल चावला, दलीप गोदारा, डा. मनोज पुरी, डा. राजेश खुराना, नरेश नरूला, डा. राकेश मोहन, सुखपाल, सुनील, सुमित, सज्जन फौजी एवम् सहित सिरसा जिले के विभिन्न खंडों से आए हुए बीआरपी एवं एबीआरसी उपस्थित रहे।
 


-एससीईआरटी, हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में डाइट, डिंग, सिरसा में जिले के विभिन्न खण्डों में कार्यरत बीआरपी एवं एबीआरसी हेतु इफेक्टिव क्लासरूम ऑब्जर्वेशन विषय पर 28 जुलाई से 02 अगस्त तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें एससीईआरटी से प्रशिक्षित बीआरपी प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसमें पहले दो दिन प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है और अन्तिम तीन प्रशिक्षण ऑफलाइन मोड़ में चलेगा, जिसमें जिले के विभिन्न खंडों में कार्यरत समस्त बीआरपी एवं एबीआरसी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के पश्चात सभी बीआरपी एवं एबीआरसी डाइट फैकल्टी से सामंजस्य स्थापित करते हुए जिले के सभी विद्यालयों में प्रभावी तरीके से कक्षाओं का अवलोकन करेंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
-डा. विनोद कुमार भट्टू, प्रवक्ता प्लानिंग एंड मैनेजमेंट विंग, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान, डिंग सिरसा।

WhatsApp Group Join Now