home page

SIRSA कीर्ति नगर में मकान से 4 लाख रूपए कैश चोरी की गुत्थी मात्र 12 घंटे में सुलझी

 | 
गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर ,कैश बरामद
Mahendra india news, new delhi

सिरसा....... पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए,जिला की शहर थाना पुलिस ने मकान से चार लाख रुपए कैश चोरी की वारदात को मात्र 12 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि बीते दिन करनम पुत्र प्रिया स्वामी  तमिलनाडु के मेटालनगुड़ी सारूगनी, हाल कीर्ति नगर गली नंबर-8 सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कीर्ति नगर क्षेत्र में मकान किराए पर ले रखा है। मकान को बंद कर वह किसी काम से बाहर चला गया था वापस घर आकर देखा तो मकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर 4 लाख चोरी करके ले गया ।

उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान शहर थाना की कीर्ति नगर पुलिस चौकी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल पुत्र बजरंग दास वासी वार्ङ नं 31 तुलसी  किरयाणा स्टोर चतरगढ पट्टी  सिरसा को मात्र 12 घंटे में काबू कर उसकी निशानदेही पर 4 लाख रुपए का कैश बरामद कर लिया गया है । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now