home page

चौपटा के दयानंद स्कूल के खिलाड़ियों ने कैरांवाली में आयोजित खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

 | 
The players of Dayanand School of Chaupata performed brilliantly in the block level sports competition held in Kairanwali
 mahendra india news, new delhi
ब्लॉक चौपटा की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय माध्यमिक कैरांवाली में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में चौपटा के नोहर रोड स्थित दयानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपना दम खम दिखाया।विद्यालय की लड़कों की अंडर 19 और अंडर 17 दोनों टीमों ने खंड स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की अंडर 14 वॉलीबॉल टीम से दो खिलाड़ियों दिलखुश और मनखुश जिला स्तर पर चयन हुआ। 

इसी कड़ी में विद्यालय के छात्र काव्य चिन्निया ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की छात्रा आयना  400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर चयनित हुई। विद्यालय के छात्र जश्न चिनिया और दिव्यांश झाझडिया  शतरंज में अपना शानदार प्रदर्शन कर जिला स्तर पर चयनित हुए। बच्चों की  इस अद्वितीय सफलता पर विद्यालय परिवार ने बच्चों को अनेक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।