home page

न्यूजीलैंड से जीतकर लौटे पनिहारी गांव के खिलाडिय़ों का हुआ जोरदार स्वागत

 | 
The players of Panihari village who returned victorious from New Zealand were given a grand welcome

mahendra india news, new delhi
 न्यूजीलैंड के रोजहिल कॉलेज आकलेंड में आयोजित शूटिंग वालीबाल के प्रथम विश्व कप में टीम का हिस्सा बने गांव पनिहारी के दो खिलाडिय़ों का ग्रामीणों की ओर से गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों व पटाखों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। गांव पनिहारी निवासी राकेश शालु इस टीम के कप्तान थे, वहीं जसबीर सिंह उर्फ फौजी टीम सदस्य रहे। वहीं इस टीम में पांच खिलाड़ी पंजाब से रछपाल डीसी, तरलोक काला, परविंदर चीमा, पीता संधू और शरण गिल टीम का हिस्सा बने।

कप्तान राकेश शालु ने बताया कि इस विश्व कप में इंडिया, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका की टीमों ने भाग लिया। इंडिया टीम को रम्मी गिल न्यूज़ीलैंड (परदेसी फोर्स क्लब) द्वारा स्पोंसर किया गया था। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच इंडिया व न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया, जोकि बेहद रोमांचक था। अंतत: टीम इंडिया ने 21-14 के अंतर से जीत हासिल कर विजयी बनने का गौरव हासिल किया। टीम के कप्तान राकेश शालु को इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। टीम ने बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और लगभग 1 महीने के न्यूजीलैंड दौरे के बाद शुक्रवार को भारत की धरती पर लौटे इन दोनों प्लेयरों का पनिहारी गांववासियों द्वारा जोर-जोर से स्वागत किया गया।

इस मौके पर जसवंत भोला अध्यक्ष ब्लॉक समिति सिरसा, रेशम लाल सरपंच प्रतिनिधि, रामचंद्र पूर्व सरपंच, रामचंद्र बामनिया पूर्व सरपंच, मनजिंदर सिंह बब्बू पूर्व सरपंच, गोपीचंद भट्टी, शुभदीप सिंह प्रधान, ग्राम पंचायत के पंच व गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।
 

WhatsApp Group Join Now