home page

पुलिस कर्मी ने हजारों रुपये से भरा पर्स व महत्वपूर्ण कागजात मालिक को वापस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

 | 
The police personnel showed honesty by returning the purse filled with thousands of rupees and important documents to the owner
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के एसपी कार्यालय में आईटी सेल इंचार्ज हेड कांस्टेबल राजेश ने बस स्टैंड क्षेत्र में मिला हजारों रुपए से भरा पर्स तथा महत्वपूर्ण कागजात वापस मलिक को लौट कर जहां ईमानदारी का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है वहीं पर  आमजन में पुलिस विभाग की छवि को निखारने के लिए बेहतर किया है। आईटी सेल इंचार्ज हेड कांस्टेबल राजेश कुमार  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद जैसे ही बीती शाम को घर के लिए रवाना होने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे थे ।इसी दौरान उनकी निगाह बस स्टैंड क्षेत्र में पड़े एक पर्स पर पड़ी जब उन्होंने उस पर्स को उठाया तो उसमें हजारों रुपए की नगदी तथा उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। हेड कांस्टेबल राजेश ने आधार कार्ड तथा पैन कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से उक्त व्यक्ति को ढूंढ निकाला तथा उसको फतेहाबाद क्षेत्र से वापस बुलाकर उसे उसका नगदी से भरा  पर्स तथा महत्वपूर्ण कागजात वापस लौटा दिए। 

अपना पर्स तथा महत्वपूर्ण कागजात पाकर स॔गरिया निवासी अमनदीप बहुत खुश हुआ तथा उसने हेड कांस्टेबल राजेश की ईमानदारी की जहां प्रशंसा की वहीं पर उसने कहा कि पुलिस कर्मी राजेश ने जहां अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है वहीं पर पुलिस विभाग की छवि के लिए बेहतर कार्य किया है । बस स्टैंड क्षेत्र में उपस्थित राहगीरों तथा दुकानदारों ने हेड कांस्टेबल राजेश की ईमानदारी तथा पुलिस विभाग की जमकर प्रशंसा की। दरअसल स॔गरिया निवासी अमनदीप अपने किसी कार्य के लिए स॔गरिया से हिसार रवाना हुए थे तथा सिरसा बस स्टैंड क्षेत्र में उसका नगदी से भरा पर्स तथा महत्वपूर्ण कागजात गिर गए थे । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बतौर आईटी सेल इंचार्ज तैनात हेड कांस्टेबल राजेश अपनी ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं, जोकि पुलिस विभाग में उनकी एक अलग छवि दर्शाती है।