महाराजा अग्रसेन स्कूल SIRSA में हुआ कार्यक्रम, समाजवाद के प्रणेता थे महाराजा अग्रसेनः गोबिन्द कांडा
Mahendra india news, new delhi
महाराजा अग्रसेन ने ‘एक ईट और एक रुपया’ के सिद्धांत की शुरुआत की । जिसके अनुसार नगर में आने वाले हर नए परिवार को नगर में रहनेवाले हर परिवार की ओर से एक ईट और एक रुपया दिया जाएं। ईटों से वो अपने घर का निर्माण करें एवं रुपयों से व्यापार करें। इस तरह महाराजा अग्रसेन जी को समाजवाद के प्रणेता के रुप में पहचान मिली। वास्तव मे महाराजा अग्रसेन सच्चे समाजसेवी थे। जातिवाद और हिंसा के विरोधी थे।

ये शब्द वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिन्द कांडा ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर महाराजा अग्रसेन स्कूल में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए कहे। गोबिंद कांडा ने कहा कि सभी वर्ग महाराजा जयंती को एकजुट होकर धूमधाम से मनाते है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान संजय साहुवाला ने कहा कि अग्रवाल समाज की दानवीरता की प्रशंसा समस्त विश्व कर रहा है।

देश के पचास प्रतिशत से अधिक चैरिटेबल अस्पताल, धर्मशालाओ और मंदिरों का निर्माण अग्रवाल समाज द्वारा किया गया है। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर युवा महाराजा अग्रसेन सेवा दल द्वारा रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ गोबिन्द गोबिन्द कांडा ने किया। मुख्य अतिथि श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने सबसे पहले महाराजा अग्रसेन और महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की और बाद में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने विश्व को समाजवाद का पाठ पढ़ाया, उन्होंने एक रुपया एक ईंट का संदेश देकर समाज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया। इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, महाराजा अग्रसेन स्कूल चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला, अश्वनी बंसल, अनिल सर्राफ, अजय जैन, भीम सिंगला, प्रवीण महीपाल, सुरेश सतनालीवाला, पवन साहुवाला, नरेश जिंदल, नवदीश गर्ग, राजेश बंसल, शिव जैन, राकेश सिंगला, पंकज सर्राफ, राजकुमार सिंघल, वेद भूषण गर्ग, प्रदीप गुप्ता, मक्खन लाल गोयल, सतीश हिसारिया, घनश्याम मित्तल , प्रेम कंदोई, अंजनी कनोडिया, राजेश अग्रवाल, कुंज बिहारी रातुसरिया, गोपाल सर्राफ, सुनील सर्राफ, महाराजा अग्रसेन स्कूल की प्राचार्या जपनीत कौर, उप प्राचार्या शिवा गुप्ता, महेन्दर बणी वाला, सुशील कंदोई, सन्नी बांसल , भूषण गर्ग, राकेश सिंगला, अमित सिंगला, विकास गोयल व संजय गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
