ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2025 में छाए द आर्यन स्कूल के होनहार
mahendra india news, new delhi
सिरसा। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित इंडोर स्केटिंग रिंक में गगन स्पोट्र्स एंड फिटनेस सेंटर की ओर से आयोजित 7वीं ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2025 में सिरसा के दी आर्यन स्कूल के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्कूल प्रिंसीपल श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थी अंडर-14 में रूद्रा ने 300 मीटर में कांस्य पदक, अंडर-10 में हितेश ने 300 मीटर में कांस्य पदक व दिग्विजय ने 300 मीटर में सांत्वना पदक प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने पदक नहीं जीत पाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार व जीत कुछ न कुछ नया सिखाती है। इसलिए कभी भी हार से निराश नहीं होना चाहिए। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, राकेश गोयल, चारू गोयल, मीनू सभरवाल ने संयुक्त रूप से पदक विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये सब स्कूल प्रबंधन, कोचिज व विद्यार्थियों की मेहनत का फल है।
द आर्यन स्कूल विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अग्रणी रहने के लिए स्पोट्र्स एकेडमी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है, ताकि विद्यार्थी खेलों में भी अपना करियर बना सकें। स्पोट्र्स एकेडमी ऑफ इंडिया के हैड अनिल चौधरी ने बताया कि दी आर्यन स्कूल में दो शिफ्ट में विद्यार्थियों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे खेलों के माध्यम से भी अपना, अभिभावकों व स्कूल के साथ-साथ जिले का नाम चमका सकें।
