चाहरवाला गांव के टैगोर पब्लिक हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा 100 फीसद
May 19, 2025, 14:15 IST
| 
mahendra india news, new delhi
गांव चाहरवाला स्थित टैगोर पब्लिक हाई स्कूल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा। स्कूल के प्राचार्य अभय सिंह ने बताया कि स्कूल छात्र श्याम सुंदर ने 96.6 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम, सुविता ने 95.8 फीसद अंक लेकर द्वितीय, गरिमा ने 95.8 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं निशा ने 95.4 फीसद अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि स्कूल के 40 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 16 छात्रों ने 90 से अधिक अंक, 16 छात्रों ने 80 से 90 फीसद अंक, 8 छात्रों ने 70 से 80 फीसद के बीच अंक हासिल किए। स्कूल प्राचार्य अभय सिंह ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।