सिरसा के जैन स्कूल का बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, 43 छात्रों ने हासिल की मेरिट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सिरसा शहर स्थित सेठ सागर मल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टॉपर मनीषा ने 500 में से 477 अंक (95.4 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम, स्नेहा ने 500 में से 469 अंक (93.8 प्रतिशत) प्राप्त कर दूसरा, ट्विंकल और संजना ने 466 अंक (93.2) प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 79 छात्राओं में से 43 छात्राओं ने बोर्ड मेरिट हासिल की, जिसमें से 15 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उच्च स्थान हासिल किया। विभिन्न विषयों में भी छात्राओं ने 100 में से 100 अंक लेकर बाजी मारी। सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। स्कूल प्रधानाचार्या रेणु बाला ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मक्खनलाल गोयल, प्रबंधक हनुमानमल गुजरानी, ट्रस्टी राजिंदर गोलछा, ट्रस्टी देवेंद्र डागा ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और उनके माता-पिता को बधाई प्रेषित की। विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सदस्य बलवंत राय, ज्ञान चंद, रविन्द्र गोयल, संजीव जैन, संजय बोथरा, रणजीत गुजरानी, राजेश पुगलिया, सदस्य कुसुम लता, अध्यापक प्रतिनिधि सुमन सोनी ने शानदार परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।