home page

गांव फूलकां के सरकारी स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत,विज्ञान संकाय में बेटी संगीता ने किया स्कूल टॉप

 | 
The result of the government school of village Phulakan was 100%, daughter Sangeeta topped the school in science faculty

mahendra india news, new delhi
 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणाम में खंड सिरसा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फूलकां  का परीक्षा परिणाम एक बार फिर से शानदार रहा। कक्षा 12 वीं के परिणाम में विद्यालय के विज्ञान एवं कला संकाय का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विज्ञान संकाय में कुल 18 बच्चों में से 12 बच्चों ने मेरिट हासिल की, जिनमें छह बेटियां शामिल हैं। विज्ञान संकाय में बेटी संगीता ने 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया ,वहीं बेटी माया ने 90 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा ध्रुव व नवनीत ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा हर्षिता, कशिश, ममता, सिमरन, सुशील, विजेंद्र, विनीत और विशाल ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। छात्र विनीत ने होम साइंस विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। वहीं कला संकाय में कुल 22 बच्चों में से 3 बच्चों ने मेरिट तथा 19 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। बेटी निधि ने कला संकाय में 92.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया।


इसके अलावा कक्षा 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। छात्र दीक्षित ने 87.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया, वहीं यश और धनिष्ठा ने भी मेरिट पाई। छात्र यश ने साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर प्राध्यापिका श्रीमती वंदना खटकड़ ने बताया कि प्रिंसिपल  देवकी नंदन कौशिक के कुशल नेतृत्व और विद्यालय स्टाफ की कड़ी मेहनत से ही यह संभव हो पाया है। प्रधानाचार्य कौशिक ने सभी स्टाफ एवं प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फोटो::
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल में अध्यापकों के साथ खुशी मनाते विद्यार्थी।