हरियाणा के सिरसा में दि सिरसा अकाऊंटेंट एसोसिएशन ने बिजी व टेली सॉ टवेयर पर करवाया सेमिनार

हरियाणा के सिरसा में रविवार को दि सिरसा अकाउंटेंट एसोसिएशन की ओर से टैक्स स बन्धित सॉ टवेयर बिजी व टैली पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान राजीव सिंगला ने की। इसके बारे में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रोबिन गर्ग ने बताया कि टेली सा टवेयर पर हिसार से टेली टीम संजय मेहता, राकेश, डिंपल व बिजी सॉ टवेयर पर सिरसा से राजकमल चमड़िया ने प्रोजेक्टर के माध्यम से टैक्स स बन्धित व ई-कॉमर्स व व्यापार में जरूरत के अनुसार आए अपडेट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। इन सॉ टवेयर के माध्यम से अपने अपडेट प्रणाली से कम समय में अच्छे तरीके से काम को आसान किया जा सकता है। संजय मेहता ने टैली प्राइम 6.0 की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई।
राजकमल चमड़िया ने बताया कि ए आई टेक्नोलोजी को अपनाने से लेखांकन पेशे को बढ़ावा मिलेगा। मंच संचालन का कार्यभार सहसचिव कर्ण कथूरिया ने स भाला। वरिष्ठ सरंक्षक रमेश बांसल व राजेश महिपाल ने अतिथिगण व सदस्यों का सेमिनार में भाग लेने के लिए धन्यवाद कहा। वरिष्ठ सरंक्षक बीआर गुप्ता ने अपनी शायरी से उपस्थिति को आनंदित किया। इस मौके पर रानियां, सिरसा, डिंग से रोहित गर्ग, नरेंद्र, कुलदीप, भूपिन्द्र, राजेश, विजय, दीपक, महेश, दिनेश, अभिनव ने भाग लिया। एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम के अन्त में टैली टीम हिसार व बिजी टीम को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया।