हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है प्रदेश भाजपा सरकार: लढा
The state BJP government has proved to be a failure on every front: Ladha
mahendra india news, new delhi
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंजनी लढा ने प्रदेशभर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर राज्य की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सोमवार को जारी बयान में जेजेपी पदाधिकारी अंजनी लढा ने कहा कि नित्य बढ़ रहे हत्याओं, लूटपाट, छीना झपटी, फिरौती, बलात्कार व घरेलू हिंसा के ग्राफ ने हर प्रदेशवासी को चिंता में डाल दिया है।
आलम ये है कि महिलाएं अकेले घर से निकलने में भयभीत महसूस करती हैं। मुख्यमंत्री व उनकी पूरी कैबिनेट जहां विकास के राग अलाप रहे हैं, वहीं अपराधों में हो रही बढ़ौतरी से हरियाणा की छवि पूरे देश में गिर रही है और यही वजह है कि आज हरियाणा में न तो किसी अन्य देश से अथवा किसी अन्य प्रदेश से कोई उद्योग नहीं लगा रहा।
स्थिति की गंभीरता को यूं भी समझा जा सकता है कि व्यापारियों से फिरौतियां मांगी जा रही हैं जबकि बहन बेटियों पर अत्याचार करके उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मूक बना हुआ है। अंजनी लढा ने कहा कि यूं भी नशे के बढ़ते कारोबार के चलते हरियाणा की युवा शक्ति पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर है। प्रदेश भाजपा सरकार की ओर से खोले गए जिला पुलिस थाने पूरी तरह से बेअसर हो रहे हैं और नशे के चलते अपराधों में भी वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने संक्षेप में प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया।
