सिरसा जिला के गांव अलीमोहम्मद में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, शहीदों के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने की जरूरत: डा. वेद बैनीवाल

सिरसा जिला के गांव अलीमोहम्मद में मेरा गांव-मेरा तीर्थ सेवा समिति एवं समस्त ग्रामीण केशवपुर, अलीमोहम्मद की ओर से गांव में शहीदी दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डा. वेद बैनीवाल संरक्षक आईएमए हरियाणा रहे, जबकि अध्यक्षता डा. रामकृष्ण खोथ अध्यक्ष क्रीड़ा भारती सिरसा ने की।
इस दौरान मंच संचालन मेनपाल सिहाग ने बखूबी किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि आज हम सबको शहीदों के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने की जरूरत है। शहीदों का सपना था कि आजाद भारत में समाजवाद हो और कोई भी आदमी भूखा न मरे। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक समाज की धरोहर नहीं होते। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सरीखे युवाओं ने छोटी सी उम्र में ही अपने जीवन को देश की आजादी के लिए न्यौछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भावी पीढ़ी को इन बलिदानियों के जीवन के बारे में बोध करवाना जरूरी है, ताकि वे उनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझ सके।
डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि भावी पीढ़ी नशे जैसी सामाजिक बुराई के चंगुल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है, जोकि समाज व देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि युवा अपना ध्यान नशे की तरफ न ले जाकर देश सेवा की ओर अधिक लगाएं। इस मौके पर कृष्ण खोथ, सरपंच गुगन राम लूणा, गऊशाला प्रधान श्रवण सिहाग, इंद्र यालिया, इंद्राज, मेनपाल चलका, धर्मपाल, सीताराम, प्राचार्य दीवान, एसएमसी सदस्य, सरपंच चाडीवाल वैद्य शर्मा, नेजिया सरपंच सुरजीत कालेरा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।