home page

सीडीएलयू सिरसा की टीम का स्पंदन 2025 प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर आने पर विश्वविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

 | 
The team of CDLU Sirsa was given a grand welcome in the university after winning the overall trophy in the Spandan 2025 competition
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की टीम का हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में आयोजित दो दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी स्टेट लेवल स्पंदन 2025 प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर आने पर विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत हुआ। 


इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सीडीएलयू का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है और इसका श्रेय यहाँ के विद्यार्थियों को जाता है जो विभिन्न गतिविधियों में सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश गहलावत, कुलपति के टेक्निकल एडवाइजर प्रोफेसर असीम मिगलानी सहित प्राध्यापकों व गैर शिक्षक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी युवा कल्याण निदेशक व विद्यार्थियों को शुभ कामनाए दी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि लगातार दूसरी बार सीडीएलयू स्पंदन कार्यक्रम में विजेता रही है। उन्होंने कहा कि 9 व 10 मार्च को आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में लाइट वोकल इंडियन सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रमेंटल नोंन पर्कुशन, क्लासिकल इंस्ट्रमेंटल पर्कुशन, वेस्टर्न वोकल सोलो, वेस्टर्न ग्रुप सोंग, ऑर्केस्ट्रा, कॉलेज, पोस्टर मेकिंग, फोल्क डांस, ग्रुप सोंग, कार्टूनिंग, एलोकुशन, हिंदी पोयट्री, गज़ल, लाइट म्यूज़िक वोकल, इंडियन ग्रुप सोंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त मिमिक्री, डिबेट में दूसरा स्थान व माइम, मेहंदी, वन एक्ट प्ले, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। ओवरआल म्युजिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

WhatsApp Group Join Now