home page

चौपटा में खंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में एनसीएम स्कूल कागदाना की टीम ने मारी बाजी

 | 
The team of NCM School Kagadana won the block level Kabaddi competition in Chowpata

mahendra india news, new delhi
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कैरांवाली स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे अंडर 19 आयु वर्ग में कबड्डी के मुकाबले हुए। कबड्डी प्रतियोगिता में एनसीएम कागदाना की टीम ने पीएम श्री स्कूल डिंग मंडी को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। 


कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर 17 आयु वर्ग में पीएम श्री स्कूल रूपावास की टीम प्रथम व गुडियांखेड़ा स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो प्रतियोगिता के अंडर 17 आयु वर्ग में बकरियांवाली की टीम प्रथम, एनसीएम स्कूल कागदाना की टीम द्वितीय रही। खो-खो प्रतियोगिता के अंडर 19 आयु वर्ग में राजकीय स्कूल रंधावा की टीम प्रथम, एनसीएम स्कूल कागदाना की टीम द्वितीय रही। इस अवसर पर स्कूल मुखिया इंद्रजीत बैनीवाल, खेल प्रशिक्षक शीशपाल ढाका, भोलूराम, हनुमान खोथ, पवन कुमार, रोहताश कुमार, सुबे सिंह मौजूद रहे।