home page

खारियां गांव के किसान की जेब की काटकर 74 हजार रूपये लेकर चोर हुआ गायब, 112 महिला पुलिस की मुस्तैदी से जेब तराश काबू

 | 
The thief stole Rs 74,000 from the pocket of a farmer of Khariyan village and disappeared. The pickpocket was caught due to the alertness of 112 women police.

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में डायल 112 महिला पुलिस व आमजन के सहयोग से परशुराम चौक के नजदीक एक जेबकतरे को गिरफ्तार कर लिया। शहर के परशुराम चौक से ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे किसान से लिफ्ट लेकर एक अज्ञात युवक ट्रॉली में बैठ गया और पीछे शातिराना अंदाज में ट्रैक्टर चला रहे किसान की जेब काट कर 74 हजार रुपये निकाल लिए और मौके के फरार हो गया । 

ट्रैक्टर ट्राली चला रहे किसान ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत डायल 112 पर फोन किया । महिला डायल 112 ने तुरंत मौका पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया । आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी थैहड़ मोहल्ला जिला सिरसा के रूप में हुई है । महिला पुलिस ने तुरंत प्रभाव से आरोपी को काबू कर लिया और आगामी कार्रवाई हेतु थाना शहर सिरसा में भेज दिया। इस घटना में आमजन के सहयोग और महिला पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की जा रही है। इस तरह की घटनाओं में आमजन के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि सिरसा जिला के गांव खारियां निवासी जगदीश पुत्र हरि सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शहर सिरसा की परशुराम चौक से होते हुए गांव खारिया की तरफ जा रहा था इसी दौरान कोई अज्ञात युवक ने उसकी ट्रैक्टर ट्राली में लिफ्ट मांगी थी और पीछे से मेरी जेब काट कर 74 हजार रुपए निकाल लिए पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार किए गए आरोपी से 74 हजार रूपए बरामद कर लिए गए हैं ।