home page

रूपावास गांव में सांवरा हत्याकांड मामले में शामिल तीसरा आरोपी काबू, एक दिन के पुलिस रिमांड पर

 | 
The third accused involved in the Sanwara murder case in Rupavas village has been arrested and put on one-day police remand
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के गांव रूपावास में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठी डंडों से पीट कर हत्या करने के मामले में जिला की नाथूसरी चौपटा थाना की जमाल पुलिस चौकी ने हत्या की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को काबू कर लिया है । 

नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान वेद प्रकाश उर्फ सेठिया पुत्र लीलू राम निवासी गांव रूपवास जिला सिरसा के रूप में हुई है । मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 30 मई 2025 को सांय के समय कुछ लोगों ने मिलकर जबरन उसके बेटे को गली में से उठाकर अपने घर पर ले गए थे और चारपाई पर रस्सी से बांध कर लाठी डंडों से बेहरमी से पीट-पीट कर उसके बेटे की हत्या कर दी है । उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति कि शिकायत के आधार पर नाथूसरी चौपटा थाना में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था ।  गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है,जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है । थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की घटना में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।