home page

गांव कैरांवाली में जोर शोर से निकाली गई तिरंगा यात्रा, देश की आन-बान-शान के साथ अस्मिता, बलिदान व गौरव का प्रतीक है: प्रदीप रातुसरिया

 | 
The Tiranga Yatra taken out with great fanfare in village Kairanwali is a symbol of the pride, honour and dignity of the country along with its identity, sacrifice and glory: Pradeep Ratusaria

mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल की तिरंगा यात्रा गांव कैरांवाली में जोर शोर से निकाली गई । तिरंगा यात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने किया। रातुसरिया ने कहा कि तिरंगा केवल ध्वज नहीं, बल्कि देश की आन-बान-शान के साथ अस्मिता, बलिदान व गौरव का प्रतीक है। तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद दिलाती है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश में जन-जन का उद्देश्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों में देश के प्रति देशभक्ति निर्माण करना है, ताकि महान शहीदों की शहादत को कभी भुलाया न जा सके। असंख्य वीर शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। रातुसरिया ने कहा कि सभी का दायित्व ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है कि उन महान वीरों की शहादत को नमन कर उन्हें सम्मान दें। इस मौके पर रोहताश जांगड़ा, हनुमान कुंडू, रोहताश पलथानिया, रविन्द्र सिंह चौहान, सतपाल गिरी, भजन लाल सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे