प्राचीन श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय रंग रंगीला मनभावन अलबेला फाल्गुन उत्सव संपन्न

हरियाणा के सिरसा में नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में दो दिवसीय रंग रंगीला मनभावन अलबेला फाल्गुन उत्सव चंग धमाल के साथ संपन्न हो गया। रात्रि 9 बजे से राजस्थान से आए धमाल कलाकारों की प्रस्तुति आरंभ हुई और पंडाल में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रंग गुलाल उड़ाते हुए श्याम धणी के साथ होली खेली। गणेश पूजन सुरेश मित्तल ने किया तथा बाबा की पावन ज्योत विकास छाबड़ा ने प्रज्जवलित की।
कलाकारों ने डफ के साथ बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली, होली खेलूंगी नंदलाल हाने ला दे पिचकारी। जैसे सुंदर और मधुर कण्ठ से पेश किए गए भजनों ने श्रद्धालुओं को आधी रात तक बांधे रखा। इससे पहले रजत जड़ित दहलीज का अनावरण एवं मंगल पूजन श्री अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गुप्ता ने किया। मेला संयोजक तेजपाल शर्मा और सभी सहयोगियों ने परम भक्त मनीष सिंगला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि दो दिन चले इस फाल्गुन मेले में बड़ी सं या में श्याम प्रेमियों ने बाबा का आशीर्वाद लिया।
समापन अवसर पर आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अश्वनी बंसल, नवीन गोयल, विकास गर्ग, दीपक गुप्ता, मनीष सोनी, हेमंत गोयल, जितेश बंसल, पंकज शर्मा, अनिल गाबा, राजेश सिंगला, राजेश बंसल, अनिल गोयल, भारती शर्मा, समीर सिंगल, अनिल सोलंकी, दीपक वधवा, ललित मोंगा, मुकेश बंसल, प्रिंस शर्मा, रमन सर्राफ, राहुल सैनी, रजत जिंदल, नितेश गर्ग, साहिल खुराना, दीपांशु गर्ग, जतिन सोनी, दीक्षांत गुज्जर, जतिन तंवर सहित श्याम भक्त उपस्थित थे।