home page

घग्गर में लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, सिरसा के एडीसी ने अतिरिक्त प्रबंध रखने के दिए निर्देश, पानी का रिसाव होने पर यहां दे सूचना

 | 
The water level in Ghaggar is constantly rising, Sirsa ADC gave instructions to make additional arrangements, give information here in case of water leakage
mahendra india news, new delhi

मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून की अच्छी बरसात हो रही है। इससे लगातार घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। 
घग्गर नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी पर सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार बारीकी से निगरानी रखी जा रही है, प्रशासनिक टीमें दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही है। जलस्तर में बढोतरी को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने और अतिरिक्त प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं, ताकि रिसाव आदि की स्थिति में तत्काल संसाधन उपलब्ध रहें। 

सिरसा में वीरवार को अधिकारियों के साथ बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी के पानी में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अभी तक स्थिति सामान्य है, सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं उन्होंने दूसरे विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्य में सिंचाई विभाग के साथ तालमेल कर काम करें। नदी व ड्रैन पर और निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कई बार रुकावट की वजह से पानी की गति कम हो जाती है, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए कि पुल इत्यादि पर रुकावट पैदा न हो और पानी आसानी से निकलता रहें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में विभिन्न विभागों से उनके पास पर्याप्त हैवी मशीनरी की जानकारी ली ताकि जरूरत पडऩे पर उनका प्रयोग किया जा सके। अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके यहां हैवी मशीनरी (रिकवरी वैन, रोड रोलर, जेसीबी इत्यादि) की जानकारी सिंचाई विभाग व उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सिंचाई विभाग से उपलब्ध व जरूरत पड़ने पर प्रयोग की जाने वाली अन्य मशीनरी के बारे भी विचार-विमर्श करते हुए पुख्ता प्रबंध के निर्देश दिए
एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों से लगातार संवाद स्थापित रखें और जो घग्गर नदी के पास के गांव है वहां ग्रामीणों से बातचीत करते रहें। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग पर तैनात कर्मचारियों से भी लगातार संपर्क अधिकारी रखें। उन्होंने बिजली निगम को निर्देश दिए कि जहां भी सिंचाई विभाग को आवश्यकता हो, वहां बिजली का प्रबंध किए जाएं ताकि रात में निगरानी करने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता पवन भारद्वाज, बिजली निगम के एक्सईएन धीरज कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन जीत राम, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कमलदीप सिंह, एमई राकेश पुनियां, डिप्टी डीईओ सुभाष, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन संजय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गांव मीरपुर में घग्गर बांध का एसडीएम ने किया निरीक्षण


घग्गर में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर जिला के जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं, वीरवार को एसडीएम राजेंद्र कुमार ने गांव मीरपुर में घग्गर बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिन रात घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षण करते रहें। विशेषकर कमजोर तटबंधों पर मिट्टी डालकर और मजबूत करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न आएं। इसके साथ-साथ ग्रामीणों से भी लगातार संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी तरह घबराने की जरूरत नहीं है। फिर भी नदी के आसपास स्थित गांवों के ग्रामीणों को तटबंध टूटने या पानी के रिसाव का खतरा हो तो संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचित करें।

WhatsApp Group Join Now