कल ऐसा रहेगा मौसम कई प्रदेशों में होगी झमाझम बरसात, पहाड़ों पर बर्फबारी, मौसम विभाग की ये चेतावनी

मौसम में पिछले दो दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। ठंड का असर जहां बढ़ रहा है, वहीं धुंध भी छा रही है। मौसम में रविवार यानि 2 फरवरी को भी बदलाव देखने को मिला। मौसम में सोमवार यानि 3 फरवरी को भी धुंध व ठंड का असर रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर सक्रिय है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ ईरान और पश्चिमी अफगानिस्तान पर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है।
मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 3 फरवरी को बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में और 3 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है।
1 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है।
3 और 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में तेज बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है। 3 और 4 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती ह
देश भर में हुई मौसमी हलचल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, सिक्किम और असम में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।
पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से अति घना कोहरा छाया रहा। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी गई।
मौसम में पिछले कई दिनों से बदल पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिल रहा है। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में धुंध छाई हुई है। दिल्ली में रविवार 2 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के दिल्ली, एनसीआर में अगले 3 दिन तक बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है. कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बरसात के कारण लंबे वक्तसे जारी शुष्क मौसम में परिवर्तन हुआ है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक घाटी में अगले 4 दिनों तक बरसात हो सकती है. वहीं बांदीपोरा, कुपवाड़ा, सोनमर्ग और बारामूला के कई इलाकों में सुबह बर्फबारी देखने को मिली. वहीं श्रीनगर के कुछ इलाकों में रुक-रुककर बरसात भी हुई.
वहीं दूसरी पहाड़ी एरिया में बर्फबारी जारी है। उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में ठंड का दौर जारी है. हिमाचल में सोमवार यानि 3 फरवरी-4 फरवरी 2025 को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मनाली, कुल्लू और शिमला में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. धर्मशाला में बर्फबारी के साथ ही बरसात भी देखने को मिल सकती है। इसी के साथ ही लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी मौसम खराब रहेगा. उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी हिमाचल प्रदेश के साथ कई इलाकों में बरसात होने की उम्मीद है।