बच्चे को लेकर महिला राजकैनाल नहर में कूदी, एमएलए भरत सिंह बैनीवाल के साथ गाड़ी में आ रहे अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ व बिजली यूनियन के प्रधान श्याम खोड़ ने दोनों की जान बचाई

 | 
The woman jumped into the Raj Canal with her child, Arniyawali's Sarpanch Krishna Khoth and Electricity Union President Shyam Khod, who were coming in the car with MLA Bharat Singh Beniwal, saved both their lives
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की सीमा के साथ लगती राजस्थान में टिब्बी के समीप राज कैनाल के अंदर महिला अपने बच्चे को लेकर रविवार दोपहर को ढाई बजे कूद गई। इसी दौरान राजस्थान में रक्तदान कैंप के अंदर शिरकत करके लौट रहे ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल व उनके साथ गये अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ, कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड़ ने महिला व बच्चे को रविवार दोपहर को करीबन ढाई बजे डूबते हुए देखा। इसके  बाद  अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ, कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड़ ने खतरनाक तेज बहाव वाली राज कैनाल में छलांग लगा दी। 

The woman jumped into the Raj Canal with her child, Arniyawali's Sarpanch Krishna Khoth and Electricity Union President Shyam Khod, who were coming in the car with MLA Bharat Singh Beniwal, saved both their lives


इसके बाद  अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ, कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड़ ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद महिला के परिजन भी वहां पर पहुंच गये। महिला हरियाणा के नगराना गांव की बताई जा रही है। वह राजस्थान के टिब्बी में बलजीत सिंह के साथ विवाहित है। जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी व बच्चों को बचाने के लिए बलजीत सिंह ने भी छलांग लगाई थी। लेकिन वह दोनों को बाहर नहीं निकल सका। राजकैनाल में बच्चे के साथ महिला द्वारा सुसाइड करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ लग गई। महिला को बचाते हुए लोग देखते हुए नजर आए।


गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले गांव धोलिपाल में विंग कॉमडर राजेंद्र सिंह गोदारा की याद में आयोजित रक्तदान कैंप से ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल व सरपंच कृष्ण कुमार खोथ, बिजली यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड व अन्य साथियों के साथ दो गाड़ियों में वापस सिरसा आ रहे थे। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub